Breaking News

भारत-नेपाल सीमा से ड्रग तस्कर गिरफ्तार, सवा दो करोड़ की हेरोइन बरामद

गोरखपुर। भारत नेपाल सीमा से सटे पिलर संख्या 506/11 से होकर हेरोइन लेकर जाने वाले आरोपी को पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम ने बुधवार की रात में गिरफ्तार किया। आरोपी को ठूठीबारी कोतवाली लाया गया। जहां से गुरूवार की सुबह वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इसके बाद पुलिस के हाथ पांव फुल गए।

हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में

225 ग्राम बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 2 करोड 25 लाख बताया गया। दोपहर बाद पुलिस ने सोनौली बॉर्डर के करीब आरोपी को गिरफ्तार कर ठूठीबारी पुलिस को सौंप दिया। बुधवार की रात में भारत नेपाल सीमा नो मैंस लैंड से 100 मीटर भारतीय सीमा क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम एक आरोपी को 225 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी को ठूठीबारी कोतवाली लाया गया। गुरूवार की सुबह आरोपी कन्हैया निवासी लक्ष्मीनगर, जारा थाना सोनौली पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इसके उसकी छानबीन शुरू हुई। उसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीम गठीत की गई। एक टीम नेपाल पुलिस से संपर्क की तो कुछ जानकारी हसिल हुई। पुलिस के मुताबिक दोपहर बाद आरोपी को सोनौली बॉर्डर के करीब से गिरफ्तार किया गया। पुलिस उससे पुछताछ करने में जुटी है। हेरोइन लेकर जाने वाला आरोपी पुलिस के हाथ तो लग गया, लेकिन पुलिस उससे यह पता करने में जुटी है कि वह फरार होने के बाद कहां-कहां गया था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसकी निगरानी बढ़ा दी है। एसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि मामले की जानकारी होते ही गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगा दी गई थी। नेपाल पुलिस से संपर्क स्थापित कर दोपहर बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को संबंधित धाराओं के केस दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।

About Samar Saleel

Check Also

25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी से नहीं उड़ेगी चिता की राख, मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर हो रहा काम

वाराणसी:  मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर 25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी बनाई जाएगी ...