रायबरेली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरचंदपुर में आज कोविड-19 वैक्सीनेशन का दूसरा ड्राई रन आयोजित किया गया। संपूर्ण गतिविधि का नेतृत्व एसीएमओ डॉ एके चौधरी व अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरचंदपुर डॉ सड़क कुशवाहा ने किया। सहयोग में बीपीएम आरती सिंह वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक प्रदेश अध्यक्ष करुना शंकर मिश्रा मौजूद थे। वैक्सीनेशन प्रोग्राम में 2 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम टीम में वैक्सीनेटर पूजा द्विवेदी एएनएम, महिला कांस्टेबल राखी राणा, सत्यापनकर्ता केवी सिंह, नीलम सिंह,दी पा मिश्रा रहीं।
जबकि की दूसरी टीम में रश्मि, कॉन्स्टेबल संदीप यादव, अनवर अली सत्यापनकर्ता, मिथिलेश सिंह, संतोष कुमारी एएनएम शामिल थे। इस दौरान कुल 30 लोग लाभान्वित हुए जिसमें डॉक्टर सैफी, डॉ. राजेंद्र, मीना गुप्ता, अरुण सिंह, देवेंद्र विक्रम सिंह, सुनीता ,ललित सैनी आदि शामिल थे।
वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक करुणा शंकर मिश्र तथा बीपीएम आरती सिंह ने वैक्सीनेशन संबंधी सभी तैयारियां करवाई तथा कोविड-19 गाइडलाइन के अनुरूप सीएचसी में वैक्सीनेशन संपन्न करवाया। इस दौरान टीकाकरण के पूर्व पुलिस कर्मियों द्वारा सत्यापन और फिर प्रतिक्षालय कक्ष में दूसरे सत्यापनकर्ता द्वारा सत्यापन होने के बाद ही टीकाकरण कराया गया।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा