Breaking News

कानपुर: लगातार बारिश के कारण बढ़ा गंगा का जलस्तर, सैकड़ों घरों में घुसने लगा नदी का पानी

कानपुर में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और उसकी सहायक पांडु नदी का भी जल अब निचले इलाकों में बने घरों में घुसने लगा है. स्थानीय लोगों की मानें तो करीब 100 कच्चे घरों में रहने वाले लोग अपना घर बाढ़ के खतरे के चलते छोड़कर चले गए हैं.

कानपुर में प्रमुख रूप से गंगा नदी और पांडु नदी बहती है जिसमें दोनों ही नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.  नदी में बढ़ा जलस्तर अब यहां रहने वाले लोगों को खासा परेशान कर रहा है. जिसके चलते लोग अब यहां से पलायन करने लगे हैं.

कच्चे मकान पांडु नदी की निचले इलाके और डूब क्षेत्र में अवैध रूप से कब्जा करके बनाए गए हैं जिससे लोगों को परेशानी होना लाज़मी बनती है. तीन बार नोटिस भी दिया जा चुका है लेकिन बावजूद इसके लोग अपने कब्जे जमा कर यहां पर रह रहे हैं.

ऐसे में नदियों का जलस्तर जब बढ़ता है तो डूब क्षेत्र में कब्जा कर बनाए गए घर में पानी बढ़ रहा है और घर डूबने लगे हैं.इन इलाकों में साफ दिख रहा है कि पानी अब घरों में घुसने लगा है. डूब क्षेत्र में बनाए गए घरों में पानी प्रवेश कर गया है जिसके चलते लोग अपने घरों में ताला लगा कर शहर में अपने रिश्तेदारों के यहां चले गए हैं.

About News Room lko

Check Also

पोस्टमार्टम में नहीं खोला जाएगा सिर, स्कैनर से होगा काम, इसी तकनीक से हुआ राजू श्रीवास्तव का पोस्टमार्टम

लखनऊ: केजीएमयू में ऐसी तैयारी चल रही है कि मॉर्च्यूरी में हर शव का सिर ...