Breaking News

कोरोना के चलते यूपी के 15 जिलों समेत देश के कई हिस्सों में लॉक डाउन

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देश के बड़े हिस्से में लॉक डाउन कर दिया गया है। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के 15 जिलों में 22 मार्च से लेकर 25 मार्च तक का लॉक डाउन घोषित कर दिया गया है। योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि यूपी में 25 मार्च तक 15 जिलों में लॉक डाउन रहेगा।

इन जिलों में लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, बरेली मेरठ, अलीगढ़, सहारनपुर, प्रयागराज, लखीमपुर, वाराणसी, मुरादाबाद, बाराबंकी, आगरा, गोरखपुर, सहारनपुर शामिल हैं। इससे पहले केंद्र सरकार की ओर से देश के उन 75 जिलों में लॉक डाउन घोषित कर दिया गया था जहां कोरोना के मामले सामने आए थे। कोरोना के खतरों को देखते हुए पंजाब और उत्तराखंड सरकार ने पूरे राज्य में 31 मार्च तक लॉकडाउन (बंदी) लागू करने का फैसला किया है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...