Breaking News

आचार संहिता के दौरान योगी सरकार के जल शक्ति राज्यमंत्री के खिलाफ इस वजह से दर्ज हुआ मुकदमा

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार के जल शक्ति राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख आचार संहिता उल्लंघन करने के मामले में फंस गए हैं. उनके खिलाफ बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के खजुरिया थाने में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन, महामारी अधिनियम की धारा 3 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 51 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

बलदेव सिंह औलख पर आरोप है कि उन्होंने बिना अनुमति के यहां के गांव बेगमाबाद में चुनावी जनसभा की जिसमें सैकड़ों की तादाद में लोग शामिल हुए. इस सभा में कोविड-19 गाइडलाइन का जमकर उल्लंघन किया गया. सभा में ना तो किसी के मुंह पर मास्क लगा था और न ही लोगों के बीच उचित दूरी थी.

औलख के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक खजुरिया थाने के गांव बेगमाबाद में वो अपने बहनोई बूटा सिंह के साथ करीब 80 लोगों के साथ जनसभा कर रहे थे, जिसके लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ली थी. पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

About News Room lko

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...