Breaking News

RRB NTPC रिजल्ट में धांधली को लेकर यहाँ रेलवे ट्रैक पर उतरे सैकड़ों अभ्यर्थी व यहाँ देखिए प्रदर्शन की तस्वीर

आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट में धांधली को लेकर अभ्यर्थियों का आंदोलन लगातार उग्र होता जा रहा है. बिहार के कई हिस्सों पटना, नवादा बक्सर और आरा में पुरजोर प्रदर्शन करने के बाद अब जहानाबाद में भी इसका असर देखने को मिल रहा है.

सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने 26 जनवरी की सुबह से रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. छात्रों के आंदोलन से जनशताब्दी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है.

प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और साथ ही परीक्षा परिणाम को रद्द किया जाए.

छात्रों के रेलवे ट्रैक पर उतरने से पटना हटिया जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द करना पड़ा, वहीं कई पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन तकरीबन दो घंटे से बाधित है.

इधर, प्रदर्शनकारियों को समझाने के लिए एसडीओ मनोज कुमार और एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय के साथ साथ रेल पुलिस हर संभव प्रयास में जुटे हैं, लेकिन प्रदर्शनकारी मानने के बजाय लगातार प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं.

 

About News Room lko

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...