Breaking News

डेवोन कॉनवे ने वेलिंगटन के इतिहास में दर्ज किया सबसे बड़ा स्कोर

New Zealand के बैट्समैन डेवोन कॉनवे ने विस्फोटक पारी खेलते हुए इतिहास बना दिया। दरअसल इस वक्त New Zealand में प्लंकेट शील्ड के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस दौरान वेलिंगटन और केंटबरी के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में वेलिंगटन को पहले बैटिंग करने का ऑफर मिला।

बैट्समैन वेलिंग़टन ने 118 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 525 रन का स्कोर बनाकर पारी घोषित की। इसमें डेवोन कॉनवे ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 352 गेंद में नाबाद 327 रन ठोक दिए। इसमें 48 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। कॉनवे ने मैच के पहले दिन 261 रन बना लिए थे, और दूसरे दिन उन्होंने अपना तिहरा शतक भी पूरा कर लिया। इस पारी के साथ कई बड़े रिकॉर्ड भी टूटे।

टूटा ये महारिकॉर्ड, बने ये कीर्तिमान

  • कॉनवे ने वेलिंगटन के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर दर्ज किया।
  • New Zealand के फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास में उन्होंने छठा सबसे बड़ा स्कोर दर्ज किया।
  • कॉनवे ने New Zealand के फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास में पहले दिन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरा स्थान बना लिया।

About News Room lko

Check Also

RCB के कप्तान ने हार के लिए सिराज एंड कंपनी को ठहराया कसूरवार, हार्दिक ने बुमराह-सूर्या की तारीफ की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को लगता है कि उनकी टीम के गेंदबाजी ...