Breaking News

राजभवन में अर्थ आवर


लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की पहल पर आज राजभवन ने अर्थ आवर-डे में सहभाग करते हुए रात 8.30 बजे से 9.30 बजे तक गैर जरूरी बिजली बंद कर सहयोग किया। राज्यपाल ने अपने संदेश बताया कि अर्थ आवर डे (Earth Hour Day), वर्ल्ड वाइड फंड (World Wide Fund For Nature,WWF) का एक अभियान है, जिसका मकसद ऊर्जा की बचत और पर्यावरण सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरुक करना है। वर्ल्ड वाइड फंड का उद्देश्य प्रकृति को होने वाले नुकसान को रोकना और इंसान के भविष्य को बेहतर बनाना है।

उल्लेखनीय है कि मार्च माह के अन्तिम शनिवार को अर्थ आवर-डे पर विश्व के 175 से अधिक देशों द्वारा पर्यावरण और ऊर्जा संरक्षण की दृृष्टि से एक घण्टा अनावश्यक लाइट बंद कर सहयोग दिया जाता है।

About Samar Saleel

Check Also

शाहरुख खान के गीत ‘गेरुआ’ की याद दिलाता है शौर्य मेहता और सृष्टि रोड़े का म्यूजिक वीडियो ‘दिल ये दिलबरो’

मुंबई। शौर्य मेहता (Shaurya Mehta) और सृष्टि रोड़े (Srishti Rode) के ‘दिल ये दिलबरो’ (Dil ...