नई दिल्ली। बुधवार को दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्य Earthquake (भूकंप) के झटकों से थर्रा उठे। जानकारी के अनुसार भूकंप के यह झटके काफी देर तक महसूस किए गए। इसका प्रभाव सबसे ज्यादा जम्मू कश्मीर में नजर आया।
अफगानिस्तान के हिंदकुश इलाके में आया Earthquake
बताया जा रहा है कि Earthquake अफगानिस्तान के हिंदकुश इलाके में आया है और रिक्टर स्कैल पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई है। हिंदकुश पर्वत पर आए इस भूकंप का असर जम्मू-कश्मीर में सबसे ज्यादा नजर आया जहां इमारतों के पिलर हिलने लगे।
- इसके बाद अन्य राज्यों में भी इसके झटके महसूस हुए।
- झटके महसूस होते ही राजधानी के अलावा अन्य राज्यों में लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए।
- हालांकि, अब तक इसमें किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
- बताया जा रहा है कि शुरुआत में एक तेज झटका आया था ।
- जिसके बाद कई हल्के झटके महसूस किए गए।
- अफगानिस्तान व बलूचिस्तान में भूकंप के झटकों के बाद कई लोगों के घायल होने की सूचना है।
- बलूचिस्तान में भूकंप की वजह से एक व्यक्ति की मौत और कई के घायल होने की भी खबर है।
- नेशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलोजी के डायरेक्टर वीके गहलोत के मुताबिक, भूकंप धरती में 190 किलोमीटर अंदर था।
- यहां पर अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान की सीमा लगती है।
- फिलहाल इस भूकंप से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
- भूकंप के झटके लगने पर लोगों में दहशत का माहौल बना रहा।