Breaking News

भविष्य को संवारने में शिक्षा जरूरी -हाजी जावेद

सीतापुर/लहरपुर. बच्चों का बेहतर भविष्य बनाने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी होती है। उक्त बातें चिल्ड्रन पैराडाइज कॉन्वेंट स्कूल वह मदरसा रिजवान उलूम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका परिषद अध्यक्ष पद के उम्मीदवार युवा सपा नेता हाजी जावेद ने कहीं।

वार्षिक परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए छात्रों को पुरस्कृत करते हुए युवा सपा नेता ने कहा शिक्षा का हुनर मनुष्य के भविष्य को संवारने में अहम भूमिका अदा करता है। बचपन में दी जाने वाली तालीम बालक की बुनियादी जड़ को मजबूत करती है।

मेधावी छात्र-छात्राओं में विद्यालय की सैफ कुलसुम, नबीला,अल्तमश अकमल शामिल रहे। साथ ही कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय प्रबंधक रिज़वान बेग,प्रधानाचार्य राना खान,लुबना खान,शहला चांदनी,शोएब खान एवं मो0 इस्लाम सहित विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: एहतिशाम बेग

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...