Breaking News

लखनऊ विश्वविद्यालय में नेशनल लॉ फेस्ट का आयोजन 5 से 7 अप्रैल को

लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय में एडीआर ड्राफ़्टिंग एंड लिटरेरी सोसाइटी द्वारा द्वितीय नेशनल लॉ फेस्ट का आयोजन आगामी 5 से 7 अप्रैल को किया जा रहा है। लखनऊ विद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने ऐसे कार्यक्रम के आयोजन के लिए समिति के सदस्यों का प्रोत्साहित किया एवं समितिउनका मनोबल बढ़ाया।

लखनऊ विश्वविद्यालय में नेशनल लॉ फेस्ट का आयोजन 5 से 7 अप्रैल को

विधि संकाय के अधिष्ठाता प्रो बंशीधर सिंह ने कार्यक्रम के पोस्टर का अनावरण करते हुए बताया कि त्रिदिवसीय इस
कार्यक्रम में निगोशिएशन, क्लाइंट काउंसलिंग, डिबेट, क्विज एवं आर्टिकल राईटिंग की प्रतियोगिताएँ आयोजित करायी जाएगी।

👉लुम्बा के छात्रों ने सीखे उद्यमिता के मूलमंत्र

प्रो हरिश्चंद्र राम ने बताया की कार्यक्रम में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों, विधि कालेजो से 150 से अधिक टीमें भाग ले रही हैं। इस मौक़े पर विधि संकाय के प्रो (डॉ) सतीश पांडेय, डॉ मृणालिनी, प्रो (डॉ) आनंद विश्वकर्मा, डॉ अनुराग श्रीवास्तव, प्रो (डॉ) एके सोनकर, स्टूडेंट डीन इंद्र दमन तिवारी, समिति के संयोजक अंकित राय, अंजनय सिंह, अंकुर यादव, राहुल कुमार एवं विराट दीक्षित भी उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करने में लखनऊ और पूर्वी विधानसभा का महत्वपूर्ण योगदान- ओपी श्रीवास्तव

• भाजपा को भारी मतों से लखनऊ की लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में जीत दिलाएंगे ...