फ़िरोज़ाबाद। Electricity Department बिजली विभाग हो या प्रशासन ,दोनों ही कभी कभी आँखे मूंदकर बैठ जाते हैं। शायद इसी का परिणाम है कि गणेश नगर में बिजली के तार पर गिरे पेड़ आज तक नहीं हटाया गया है। अब इस तरह की घटना को लापरवाही कहा जाये या किसी बड़े हादसे का इंतज़ार..!
कभी भी टूट कर गिर सकते हैं बिजली के तार, Electricity Department बेपरवाह
थाना उत्तर क्षेत्र गणेश नगर में उद्योगपति मोहन किशोर गुप्ता के घर के सामने पानी की टंकी के पास ऊपर से गई विद्युत तारों की लाइन पर जब यहाँ पहला तूफान आया था तभी पेड़ टूट कर गिर पड़ा था। हालाँकि जब भी कोई तूफ़ान आता है तो इस तरह की घटनाएँ होती ही रहती हैं किन्तु अफसोस वाली बात यह है कि तब से अब तक टूटा पेड़ विद्युत तारों में ही लटका हुआ है।
अगर यह पेड़ नीचे अचानक गिरता है तब भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है और अगर विद्युत तार टूटते हैं तब भी। अब सोचने वाली बात यह है आखिर विद्युत विभाग और जिला प्रशासनिक अधिकारियों ने सूचना देने के बाद भी अब तक कोई सुध क्यों नही ली।
यहाँ के स्थानीय लोगो का कहना है “लगता है विद्युत विभाग और प्रशासनिक अधिकारी किसी बड़े हादसे के इंतजार में हैं।”
![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2018/03/Bablu-farrukhabad-232x300-3-232x300.jpg)