लालगंज (रायबरेली)। लापरवाह विद्युत विभाग ने कस्बे के घोसियाना मोहल्ला में महीनों पहले पोल लगवाने के लिए गढ्ढे खुदवा कर डाल दिया । जिसमे आज तक पोल लगवाने की सुध नही ली । ये गढ्ढे राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विघालय के पुराने मकान, आर्य समाज मंदिर , मुस्ताक अहमद के घर के पास, काशी धर्मशाला के पास गढढे है । खोदे गए बडे बडे गढ्ढो से सडक पर आवागमन मे खासा दिक्कत होती है । मोहल्ले के सभासद प्रतिनिधि राघवेंद्र सूर्यवंशी कहते हैं कि बारिस मे बरसे पानी से वो गढ्ढे रात को सडक भर जाते हैं जिससे सडक धसने की संका बनी हुई है । खास आसपास के बच्चों के लिए सबसे बडी दिक्कत है । पता नही विभाग किस बडी अनहोनी का इन्तजार कर रहा है । उन्होने बताया कि मैने कई बार ठेकेदार से निवेदन किया लेकिन अभी तक कुछ नही हो सका । सूर्यवंशी ने प्रशासन से जल्द इस पर काम करवाने की मांग की है ।
रिपोर्ट: गब्बर सिंह
Tags Ghosiyana Mohalla lalganj Rae Bareli Raghavendra Suryavanshi State Girls Higher Secondary Vighalaya
Check Also
बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल
रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...