Breaking News

मंत्री अनिल राजभर ने प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों मे आयोजित होने वाले रोजगार मेलों का आजमगढ़ में किया शुभारम्भ

• मार्च तक सभी विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित होगें रोजगार मेले

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में रोजगार मेलों के आयोजन के निर्देश के क्रम में प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर द्वारा आजमगढ़ में वृहद रोजगार मेले का उद्‌घाटन कर शुभारंभ किया गया। सभी विधानसभा क्षेत्रों में मार्च तक रोजगार मेलों का आयोजन किया जाना है।

उत्तर रेलवे: लखनऊ मंडल के 66 कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त

उन्होंने कंपनियों में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किये। मेले में निजी क्षेत्र की 23 कम्पनियों द्वारा 629 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। जिसमें 2000 युवाओं ने प्रतिभाग किया।

अनिल राजभ

मंत्री राजभर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए रोजगार मेलें आयोजित किये जा रहे है। उन्होंने चयनित युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।

बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए प्रतिबद्ध है सरकार- बृजेश पाठक

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा आगामी दो माह की अवधि में प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में रोजगार मेलों का आयोजन किये जाने के निर्देश दिए है। इसके लिए श्रम एवं सेवायोजन विभाग द्वारा उद्योग विभाग के साथ मिलकर कार्ययोजना तैयार की गई है।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...