Breaking News

शहर को सुंदर बनाए जाने के लिए फुटपाथोंं और सार्वजनिक जगहों से हटा अतिक्रमण

लखनऊ। उ.प्र. शासन के आदेशानुसार नगर निकायों में नगरीय सुविधाओं के स्तरोन्नयन एवं शहरों को सुन्दर बनाये जाने की योजना के अंतर्गत लखनऊ शहर में नगर आयुक्त के निर्देशानुसार समस्त मुख्य मार्ग, फुटपाथ, सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण को विशेष अभियान चलाकर हटाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस तथा लाउडस्पीकर/माईक द्वारा पूर्व सूचित करते हुए कार्यवाही की जा रही है।जिस क्रम में आज जोनवार हुई कार्यवाही निम्नवत है:-

जोन-1: क्षेत्रान्तर्गत स्मार्ट सिटी होते हुये बी० एन० रोड से बापू भवन तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अभियान में 13 अस्थाई अतिक्रमण हटाते हुए 05 चार पहिया व 03 दो पहिया वाहनों को रोड से हटाया गया।साथ ही 7 वेण्डरों को हटाते हुए 3 वेण्डरों को वेण्डिंग जोन में शिफ्ट कर 5 चौराहा को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी श्री राजेश सिंह के नेतृत्व में श्री अनूप कुमार अधीक्षक ( प्रवर्तन), श्री राकेश कुमार अधीक्षक, राजस्व निरीक्षक श्री राजेश पाण्डेय, श्री धनवीर सिंह, श्री जय शंकर पाण्डे सहित प्रवर्तन दल 296 व पुलिस बल टीम की उपस्थिति में चलाया गया।

जोन-2: क्षेत्रान्तर्गत राजेन्द्र नगर वार्ड एवं चन्द्रभानु गुप्त नगर वार्ड में बस अड्डे सें नत्था चौराहें तक अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया। अभियान के तहत 5 चौराहों कों अतिक्रमण मुक्त कराते हुए 13 अस्थायी अतिक्रमण हटाये गये एवं 23 वेंडरों को शिफ्ट करनें की कार्यवाही की गयी। उक्त अभियान जोनल अधिकारी श्री अरूण कुमार चौधरी के नेतृत्व में कर अधीक्षक सदानन्द एवं चन्द्रशेखर यादव सहित 296 टीम व पुलिस बल की उपस्थिति में चलाया गया।

जोन-3: क्षेत्रान्तर्गत इंजीनियरिंग कालेज चौराहा से गौशाला तक जानकीपुरम, केशव नगर मोड़ से मोहिबुल्लापुर रेलवे स्टेशन सीतापुर से 65 अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया एवं एक ट्रक सामान जब्त किया गया। उक्त अभियान जोनल अधिकार श्रीमती अम्बी बिष्ट के नेतृत्व में श्री जय प्रकाश कर अधीक्षक व समस्त राजस्व निरीक्षकों की उपस्थिति में 296 टीम, ई०टी०एफ० एवं स्थानीय पुलिस बल के सहयोग से चलाया गया।

जोन-4: क्षेत्रान्तर्गत हुसड़िया चौराहा से हनीमैन चौराहा, कमता चौराहा से चिनहट तिराहा सब्जी मंडी के आस पास अतिक्रमण विरोधी / गन्दगी फैलाने वालो के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया एवं मइकिंग द्वारा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। अभियान में 07 अस्थाई अतिक्रमण हटाते हुए लगभग 01 ट्रक समान को जब्त किया गया तथा मौके पर गंदगी शमन शुल्क / क्षतिपूर्ति शुल्क के रूप में 15000 रु का जुर्माना भी वसूला गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी जोन-4 के नेतृत्व में, श्री अजीत राय कर अधीक्षक, श्री देवी शंकर दुबे, श्री आशीष कुशवाहा राजस्व निरीक्षक, एवं 296 टीम अन्य स्टाप एवं समस्त सफाई एवं खाद्य निरीक्षक व प्रवर्तन दल एंव पुलिस व पीएसी बल की उपस्थिति में चलाया गया।

जोन-5: क्षेत्रान्तर्गत ईको गार्डेन के आस-पास अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अभियान में 05 अस्थायी प्रकार के अवैध अतिक्रमण एवं प्रचार सामग्री हटाते हुए चौराहे को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी श्री सुजीत कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में श्री संजय भारती- कर अधीक्षक, श्री रमाकान्त शर्मा – निरीक्षक श्रेणी – 2, क्यू०आर०टी० टीम, प्रवर्तन दल ( 296 ) के कर्मचारियों एवं पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से चलाया गया।

जोन-6: क्षेत्र में पुराना पारा थाना एवं उसके आस-पास के क्षेत्र में विशेष सफाई एवं अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अभियान में लगभग 52 अस्थायी प्रकार के अतिक्रमण हटाने के साथ शमन शुल्क के रूप में 2000 रु का जुर्माना भी वसूल किया गया। उक्त कार्यवाही जोनल अधिकारी के नेतृत्व में कर अधीक्षक श्री संतोष कुमार गुप्ता, राजस्व निरीक्षक श्री राजेन्द्र, श्री पंकज पटेल एवं 296 टीम की उपस्थिति में सम्पन्न की गयी ।

जोन-7 क्षेत्रान्तर्गत कंचना बिहारी मार्ग से यूनिटिसिटी चौराहे तक विशेष अभियान चलाकर लगभग 130 अस्थाई अतिक्रमण तथा 150 अवैध प्रचार सामग्री हटाते हुए मौके पर अतिक्रमणकर्ता / गन्दगी करने वालो से 2000 रु का जुर्माना वसूल कर लगभग 01 ट्रक सामान भी जब्त किया गया। उक्त कार्यवाही अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में कर अधीक्षक श्री राजू कुमार, राजस्व निरीक्षक कु० संगीता गुप्ता, श्री राहुल यादव, श्री धनंजय कुमार विश्वकर्मा, श्री प्रभाकर दयाल व श्री उदय त्रिपाठी एवं 296 टीम व अन्य स्टॉफ की उपस्थिति में सम्पादित की गयी।

जोन-8 क्षेत्र में बंगला पुल से अपोलो हास्पिटल तक आशियाना पावर हाउस चौराहे से जोनल पार्क तक व खजाना चौराहे के आस-पास अतिक्रमण विरोधी / गंदगी के विरूद्ध अभियान चलाया गया। जोन के निर्धारित रोस्टर के अनुसार विशेष अतिक्रमण अभियान में अवैध 14 अस्थाई अतिक्रमण तथा 52 प्रचार सामग्री हटाते हुए लगभग 02 ट्रक अस्थाई सामान जब्त किया गया। मौके पर अतिक्रमण/गंदगी करने वालों से 5000 रु का जुर्माना भी वसूला गया। उक्त अभियान अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में कर अधीक्षक श्री आर एस कुशवाहा, राजस्व निरीक्षक विवेक पाल सहित प्रवर्तन (296) व ईटीएफ टीम के साथ अन्य स्टॉफ की उपस्थिति में चलाया गया।

About reporter

Check Also

शादीशुदा प्रेमिका के साथ बिस्तर में था प्रेमी, सास ने देख लिया तो मार डाला; गिरफ्तार

एटा:  उत्तर प्रदेश के एटा में महिला ने प्रेमी संग मिलकर सास की गला दबाकर ...