Breaking News

कोबरा कांड में यू-ट्यूबर एल्विश यादव से प्रवर्तन निदेशालय ने की पूछताछ, ये है पूरा मामला

लखनऊ:  कोबरा कांड में मशहूर यू-ट्यूबर एल्विश यादव से प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने मंगलवार को पूछताछ की। ईडी ने उसे बीती 8 जुलाई को तलब किया था, हालांकि विदेश में होने की वजह से उसने मोहलत मांग ली थी।

इसके बाद उसे 23 जुलाई को पेश होने को कहा गया था। बता दें कि इससे पहले ईडी के अधिकारी एल्विश के करीबी मशहूर गायक राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया समेत तीन लोगों से पूछताछ कर चुके हैं।

एल्विश के खिलाफ पूर्व सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल्स के पदाधिकारियों ने सांपों की तस्करी करने का आरोप लगाते हुए नोएडा में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसकी जांच ईडी भी कर रहा है।

About News Desk (P)

Check Also

देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य

अलीगढ़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh Railway Station) पर प्रयागराज एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में ...