Breaking News

गर्मियों में लें नारियल शिकंजी का मजा, इस आसान से तरीके से बनाएं

अगर आप भी इस समर सीजन बॉडी को रिफ्रेश करने के लिए कोई अलग और टेस्टी ड्रिंक तैयार करना चाहते हैं तो झटपट बनाएं नारियल शिकंजी। coconut shikanji स्वाद में जितनी टेस्टी है बनने में भी उतनी ही आसान है।

National Safe Motherhood Day : गर्भवती के सुरक्षित प्रसव व जांच पर न आए आंच

नारियल शिकंजी

इस ड्रिंक को पीने से न सिर्फ आपकी प्यास बुझती है बल्कि सेहत को भी कई फायदे मिलते हैं। तो आइए इस समर सीजन आपने गेस्ट को करें इंप्रेस इस टेस्टी ड्रिंक नारियल शिकंजी के साथ।

नारियल शिकंजी बनाने का तरीका

coconut shikanji बनाने के लिए सबसे पहले एक गिलास में नारियल पानी निकालकर इसमें पिसी हुई चीनी अच्छी तरह घोल लें। अब एक दूसरे गिलास में सोडा वाटर और नींबू डालकर अच्छी तरह मिलाते हुए उसमें नारियल पानी डालकर अच्छी तरह मिक्स करके 2 से 3 घंटे के लिए ठंडा होने के लिए रख दें। नारियल शिकंजी (coconut shikanji) को सर्व करने से पहले उसके ऊपर काला नमक, पुदीना के पत्ते डालकर गर्निश कर लें। आपकी टेस्टी नारियल शिकंजी बनकर तैयार है।

नारियल शिकंजी बनाने के लिए सामग्री

-नारियल पानी 1 गिलास
– पिसी हुई चीनी 2 चम्मच
-काला नमक चुटकी भर
-अदरक का रस 1 चम्मच
– नींबू 2
– सोडा वाटर (सादा पानी भी इस्तेमाल कर सकते हैं) 1 गिलास

About News Room lko

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...