लखनऊ। नाकाम शिक्षा मंत्री पर लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने कहा है कि एक महीने में दोबारा होगी परीक्षा और फिर लिक करा देंगे, और अपनी नाकामी छिपा लेंगे। एक तो सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने में ना काम है तो उधर भविष्य युवाओं का खतरे में पड़ा हुआ है।
टीईटी परीक्षा संपन्न होने के दौरान ही पेपर लीक होना सरकार की कार्यप्रणाली दिखाई दे रही है। सरकार की नाकामी का यह एकमात्र उदाहरण है युवाओं का भविष्य खतरे में है ऐसे में 21 लाख छात्रों के साथ धोखा करना है छात्रों में गुस्सा है। सरकार द्वारा लगाए गए CCTV सर्विलांस की व्यवस्था भी फेल हो गई।सरकार को पेपर लीक का पर्चा भी प्रचार-प्रसार सामग्रियों में हॉर्डिंगो के द्वारा लगा देना चाहिए यह शर्म की बात है कि परीक्षा माफिया सरकार पर भारी पड़ रहे हैं । शिक्षा माफिया के डर से सरकार को आनन-फानन में परीक्षा को रद्ध करना पड़ रहा है।