• मारपीट करने वाले तीनों आरोपी मजदूरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
औरैया। फफूंद थाना क्षेत्र के गांव नगला पाठक में ईंट भट्टा पर पथाई करने को लेकर मजदूरों में आपस मे झगड़ा हो गया। जिसमे दो मजदूर घायल हो गये। झगड़ा होता देख पास में बकरी चरा रहे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने घायलो को अस्पताल में भेज दिया एवं मारपीट करने वाले तीनो आरोपियों को भी पुलिस ने पकड़ लिया है।
यूपी में इ बा..
थाना क्षेत्र के फफूंद मुरादगंज मार्ग पर स्थित नगला पाठक गांव के पास में भारतीय ईट उधोग के नाम से ईंट का भट्टा है। भट्टे पर रोज की तरह बुधवार को ईट पाथने के लिए जब मजदूर पहुचे तभी ईट पाथने को लेकर मजदूरों मे आपस में झगड़ा हो गया।
UP का समग्र विकास
जिसपर ईट पाथ रहे मुकेश पुत्र बच्चू राज वंशी निवासी फाजिलपुर थाना नारदेगंज जिला नवादा बिहार व चन्दन पुत्र केशव राज वंशी निवासी बीलायतन थाना राजगीर जिला नालंदा बिहार को मारपीट करके बबलू पुत्र हीरामन निवासी फाजिलपुर थाना नारदेगंज जिला नवादा बिहार, धीरू पुत्र सिधेस्वर निवासी फाजिलपुर थाना नारदेगंज जिला नवादा बिहार, धनराज पुत्र कारू निवासी असाडी नवादा जिला नवादा बिहार ने मारपीट करके घायल कर दिया।
चीख पुकार की आवाज सुनकर पास में बकरी चरा रहे। ग्रामीणों ने बीच बचाव करने के साथ पुलिस को फोन कर सूचना दी, सूचना मिलते ही घटना स्थल पर थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा व सीओ अजीतलम भरत पासवान ने दोनो घायल मजदूरों को अस्पताल में भेज दिया है। तथा मारपीट करने वाले तीनो मजदूरों को गिरफ्तार करके थाने लाई है।
कर्मचारी लगते टेंशन, नेताओं को कई पेंशन!
इस सम्बंध में सीओ अजीतमल भरत पासवान ने बताया कि ईट पाथने को लेकर मजदूरों में झगड़ा दो गया था, जिसमे दो मजदूर घायल हो गये है। उनको उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। तथा मारपीट करने वाले तीनो मजदूरों को पकड़ कर थाने लाया गया है।
रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन