Breaking News

हर बार ठगा जाता है युवाः अमित

हमारे प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में 18 से 35 वर्ष के युवा करीब 70 प्रतिशत हैं। जो कि पूरी तरह से अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है,यह बाते राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस उ.प्र. के प्रदेश प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष अमित सिंह ने एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव झा के जन्मदिन पर आयोजित युवा दिवस में कहीं। इस मौके पर उन्होंने बताया कि युवा अपने जीविकोपार्जन के लिए संघर्ष कर रहा है, हर पांच साल बाद नर्ही सरकारे आती है और नये-नये वादे करके चली जाती है हम युवाओं के अंदर देश एवं समाज को बदलने की शक्ति है बस हमे जागरूक होने की आवश्यकता है कि सत्ता में काबिज नेता हमें बेवकूफ न बना सकें। इसे मौके पर एनसीपी के प्रदेश कोआर्डिनेटर खालिद मुनव्वर बेग, प्रदेश सचित तौकीर अहमद, प्रदेश सचिव अरूण यादव व राष्ट्रवादी कांग्रेस के पद्रेश सचिव सैªय्यद मोहम्मद मजहर जिलाध्यक्ष सुधीर शुक्ला सुमित टण्डन मो. दानिश,राजकमल तिवारी सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

About Samar Saleel

Check Also

लखनऊ नगर निगम ने गृहकर वसूली का बनाया रिकॉर्ड, नागरिकों का आभार

लखनऊ। लखनऊ नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) ने इस साल गृहकर वसूली के मामले में ...