Breaking News

चुनाव आयोग की फर्जी वेबसाइट बनाकर आईडी रिन्यू करने के नाम पर ठगी

जालसाजों द्वारा फर्जी वेबसाइट बनाकर जालसाजी का खेल जोरों पर किया जा रहा है. जालसाजों ने अब चुनाव आयोग की वेबसाइट को भी नहीं छोड़ा. जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस साइबर सेल ने चुनाव आयोग की वेबसाइट से मिलती जुलती वेबसाइट का भंडाफोड़ किया है. इस सिलसिले में एक आरोपी को पकड़ा गया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम विशेष जागीर है, जो झुंझनू राजस्थान का रहने वाला है.

डीसीपी अन्येश राय ने बताया कि इस बारे में चुनाव आयोग ने ही शिकायत दी थी. जांच की गयी तो पूरा मामला पकड़ा गया. डीसीपी के अनुसार इस गलत वेबसाइट के जरिये आरोपी अब तक पांच हजार से ज्यादा लोगों को धोखा दे चुका है.

आरोपी के पास से पुलिस ने जालसाजी में इस्तेमाल किये गये लैपटॉप और मोबाइल को भी जब्त कर लिया है. यह ठग आईडी रिन्यू कराने के नाम पर हर शख्स से पांच सौ रुपये की फीस ठगता था. डीसीपी के मुताबिक आरोपी को राजस्थान से ही गिरफ्तार किया गया है. जांच में ही खुलासा हुआ कि स्नातक पास ठग सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर के बतौर भी पहले काम करता था.

About Aditya Jaiswal

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...