Breaking News

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा में कोरोना वायरस के लक्षण, मेदांता में भर्ती

भाजपा के नेता एवं प्रवक्ता संबित पात्रा में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने के बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संबित पात्रा में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुछ लक्षण देखे गए हैं. सूत्रों के अनुसार संबित पात्रा का स्वैब लिया जा चुका है. अब डॉक्टर्स को उनकी रिपोर्ट का इंतजार है.

भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा समाचार चैनलों पर सामने आने वाला भाजपा का एक लोकप्रिय चेहरा हैं. वे सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं और उन्होंने बुधवार को भी कई ट्वीट किये.

गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कुल 1,58,897 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 86,520 सक्रिय मामले हैं वहीं ठीक होने वालों की संख्या 67,826 है जबकि जिन लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवा दी उनकी संख्या 4,540 है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘कसाब को भी निष्पक्ष सुनवाई का मौका दिया गया था’, यासीन मलिक मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

नई दिल्ली।  सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक के ...