Breaking News

सैमसंग ने एक्सिस बैंक के साथ साझेदारी कर लांच किया अपना पहला क्रेडिट कार्ड, मिलेगा 10% कैशबैश

प्रमुख स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने एक्सिस बैंक के साथ साझेदारी में एक विशेष सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. वीज़ा द्वारा संचालित, सैमसंग एक्सिस बैंक क्रेडिट  कार्ड ग्राहकों को सैमसंग के सभी प्रोडक्ट्स और सर्विसेज पर 10 फीसदी कैशबैक का लाभ मिलेगा.

कैशबैक स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप, टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर, एसी और वाशिंग मशीन सहित सैमसंग के सभी प्रोडक्ट्स पर उपलब्ध होगा. कैशबैक सैमसंग सर्विसेज जैसे सर्विस सेंटर पेमेंट्स, सैमसंग केयर + मोबाइल प्रोटेक्शन प्लांस और एक्सटेंडेड वारंटी के लिए भी एलिजिबल होगा. 10 फीसदी कैशबैक बेनिफिट साल भर उपलब्ध होगा.

किसी भी कार्ड में कोई न्यूनतम ट्रांजैक्शन की अनिवार्यता नहीं है. ग्राहकों को कार्ड के जरिए हर खरीदारी पर एज रिवॉर्ड (Edge Reward) पॉइंट दिए जाएंगे. ग्राहकों को एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, फ्यूल सरचार्ज छूट और डाइनिंग ऑफर भी दिए जाएंगे.सिग्नेचर वैरिएंट कार्डधारकों को 500 मूल्य के 2500 अंक मिलेंगे, जबकि अनंत वैरिएंट कार्डधारकों को एकमुश्त स्वागत लाभ के रूप में 6,000 मूल्य के 30000 अंक मिलेंगे.

About News Room lko

Check Also

एशियाई विकास बैंक ने महाराष्ट्र में तटीय संरक्षण के लिए 42 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी, ये है लक्ष्य

एशियाई विकास बैंक ( एडीबी ) ने महाराष्ट्र में तटीय और नदी तट संरक्षण पारिस्थितिकी ...