Breaking News

लखनऊ विश्वविद्यालय: एडीआर ड्राफ्टिंग एंड लिटरेरी सोसायटी के तत्वाधान में वीएन शुक्ला लिटरेरी कंपटीशन का आयोजन

लखनऊ। विधि संकाय लखनऊ विश्वविद्यालय स्थित एडीआर ड्राफ्टिंग एंड लिटरेरी सोसायटी के तत्वाधान में प्रथम वीएन शुक्ला लिटरेरी कंपटीशन के अंतिम चरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखनऊ स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के अवनीश कुमार सिंह (विधान परिषद सदस्य) व विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता अमरेश पाल सिंह (पूर्व अध्यक्ष सेंट्रल बार एसोसिएशन) रहे, जिन्होंने लेखन व डिबेट शैली के महत्व के बारे में बताया।

ब्रह्मचारी कौशिक चैतन्य को गोल्ड मेडल सहित पीएचडी की मानद उपाधि

उपरोक्त कार्यक्रम के तत्वाधान में डिबेट में प्रथम स्थान शाश्वत विमल, गरिमा सिंह व द्वितीय स्थान अंचल वर्मा देवेश यादव, लीगल क्विज प्रथम स्थान आदित्यवर्धन द्वितीय स्थान वासुदेव सिंह, पोस्टर मेकिंग प्रथम स्थान हिमांशु कुमार सिंह व द्वितीय स्थान पूर्णिमा तथा आर्टिकल राइटिंग में प्रथम उत्कर्ष कुमार गुप्ता व द्वितीय विजेता गरिमा सिंह रही।

प्रथम सेमेस्टर के प्रतिभागियों के लिए खास पुरस्कार का आयोजन किया गया जिसके विजेता वेदांत पांडे लीगल क्विज, अमन जयसवाल, अनन्य प्रताप सिंह नीलांश पाठक आर्टिकल राइटिंग, गोल्डी गुप्ता पोस्टर मेकिंग, पावनी मिश्रा आनंद कुमार शुक्ला डिबेट के विजेता रहे।

रंगमय छंद में जीवन का सार: वरिष्ठ चित्रकार मोहम्मद शकील के चित्रों की प्रदर्शनी की हुई शुरुआत

कार्यक्रम के दौरान विधि संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर डॉ बंशीधर सिंह व सोसायटी टीचर कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर डॉ हरीश चंद्र राम भी मौजूद रहे और विद्यार्थियों का हौसला अफजाई किया। सोसायटी प्रेसिडेंट तुषार पांडे ने सभी उपस्थित प्रतिभागियों को बधाई व अतिथियों को धन्यवाद प्रेषित कर आयोजन का समापन किया और सोसाइटी के कन्वीनर स्वराज शुक्ला व अन्य सदस्य भी मौके पर मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया अपना 30 वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती सूक्ष्म लघु उद्योगों का एक मात्र अखिल भारतीय संगठन है। “उद्योग ...