Breaking News

फर्रुखाबाद बंधक कांड: ग्रामीणों ने सिरफिरे की पत्नी को पीटा, अस्पताल में मौत

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में बंधक कांड के दोषी की मौत के बाद गांव वालों का गुस्सा सुभाष बाथम की पत्नी रूबी पर भी निकला। गांव की महिलाओं ने दोषी की पत्नी को जमकर पीटा। बाद में पुलिस ने आनन फानन में ग्रामीण महिलाओं के चंगुल से दोषी की पत्नी को निकालकर गंभीर हालत में अस्पताल भेजा, जहां उसकी भी मौत हो गई।

फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद के कठरिया गांव में वृहस्पतिवार की शाम को एक व्यक्ति ने जन्मदिन मनाने के बहाने करीब बीस बच्चों को अपने घर में बुलाकर बंधक बना लिया। काफी मशक्कत के बाद यूपी पुलिस और एटीएस की टीम ने देर रात दोषी को मार गिराया और सभी बच्चों को उसके घर से सुरक्षित निकाल लिया गया। अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने देर रात बताया, ‘सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और बच्चों को बंधक बनाने वाले को मार गिराया गया है।

ऐसे हुआ दोषी सुभाष ढेर

देर शाम से देर रात तक 23 बच्चों को बंधक बनाए रखने के बाद गांव वालों ने उसके घर पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद थी। सुरक्षाबलों ने भी घर को चारों ओर से घेर रखा था। पुलिस ने सुभाष को व्यस्त किए रखा, जबकि एक टीम पीछे से गेट पर तैनात खड़ी थी। रात करीब सवा एक बजे कुछ गांव वालों ने पथराव के बीच में घर पहुंचकर मुख्य दरवाजा तोड़ दिया, जिसके बाद पुलिस भी घर में घुस गई और एनकाउंटर में सुभाष को ढेर कर दिया।

10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा

इस ऑपरेशन में 5 पुलिसकर्मियों समेत 6 लोग घायल हुए हैं। वहीं घर से हथियार बरामद किए गए हैं, जिसमें तमंचे बंदूक के अलावा हथगोले भी बरामद हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑपरेशन को सफल बनाने वाली पुलिस की टीम के लिए 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है। मालूम हो कि जिस व्यक्ति ने बंधक बनाया था उसके बारे में जानकारी मिली कि वह हत्या के आरोप में जेल में बंद था और हाल ही में जमानत पर बाहर आया था।

About Aditya Jaiswal

Check Also

पोस्टमार्टम में नहीं खोला जाएगा सिर, स्कैनर से होगा काम, इसी तकनीक से हुआ राजू श्रीवास्तव का पोस्टमार्टम

लखनऊ: केजीएमयू में ऐसी तैयारी चल रही है कि मॉर्च्यूरी में हर शव का सिर ...