Breaking News

भेदभाव से तंग आकर तमिलानाडु के 3000 दलितों ने उठाया ऐसा कदम जिससे सरकार के उड़े होश

तमिलनाडु के कोयमबटूर स्थित नादुर गांव के रहने वाले दलित समुदाय के करीब 3000 लोगों ने राज्‍य सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए इस्लाम स्वीकार कर लेने का फैसला किया है। दलितों ने कहा है कि वे 5 जनवरी को इस्लाम स्वीकार कर लेंगे। रविवार को इनके संगठन तमिल पुलीगल की एक राज्य स्तरीय मीटिंग के बाद ये निर्णय लिया गया। टीपीके के सूत्रों ने बताया कि मुस्लिम धर्म स्वीकार करने का निर्णय मेट्टुपलायम में पार्टी की एक बैठक में लिया गया है।पार्टी सूत्रों ने बताया कि कि 3,000 से ज्यादा दलितों ने इस्लाम स्वीकार लेने की इच्छा जाहिर की है। इन लोगों में से कई दीवार गिरने की घटना में मारे गए लोगों के परिजन हैं। बता दें कि चेन्नई से 50 किमी दूर नादुर गांव में पिछले दिनों लगातार भारी बारिश के कारण एक 15 फीट ऊंची दीवार का बड़ा हिस्सा गिर गया था।

इसमें 17 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें 10 महिलाएं और दो बच्चे शामिल थे।संगठन तमिल पुलीगल के महासचिव इलावेनिल का कहना है कि वह शख्स इस हादसे के लिए पूरी तरह जिम्मेदार है. इतने बड़े हादसे के जिम्मेदार व्यक्ति को मात्र 20 दिन में जमानत मिल गई। लेकिन वहीं उसे सजा दिलाने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे संगठन के अध्यक्ष नागाई तिरुवल्लुवन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। ये चीज दिखाती है कि हमारे साथ कितना भेदभाव हो रहा है। पार्टी ने बताया कि इसका निर्माण मकान मालिक ने कराया था और इस दीवार को सहारा देने के लिए कोई खंभा भी नहीं था। पार्टी का यह भी आरोप है कि इस दीवार का निर्माण दलितों को अपने घर से दूर रखने के इरादे से किया गया था।

About News Room lko

Check Also

सीएमएस अशरफाबाद कैम्पस द्वारा ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल अशरफाबाद कैम्पस द्वारा विद्यालय प्रांगण में आयोजित ‘ओपेन डे एवं पैरेन्ट्स ओरिएन्टेशन ...