अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में स्थित जलालाबाद शहर में फिदायीन हमलावर आज राष्ट्रीय टीवी और रेडियो स्टेशन में घुस गए जिसके बाद मुठभेड़ होने लगी और विस्फोट हुए। वहीं पत्रकार इमारत के अंदर फंसे हुए हैं। अधिकारियों और चश्मदीदों ने बताया कि हमले में कम से कम दो लोगों की मौत हुई है और 14 अन्य घायल हुए हैं, जो अफगानिस्तान में मीडिया कर्मियों पर बढ़ते खतरे को रेखांकित करता है।
नांगरहार प्रांत में हुए इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी विद्रोही समूह ने नहीं ली है। इस प्रांत में इस्लामिक स्टेट के जिहादी सक्रिय हैं और अमेरिकी सेना ने इस प्रांत पर अपना सबसे बड़ा गैर परमाणु बम पिछले महीने गिराया था। सरकारी प्रवक्ता अताउल्ला खोगयानी ने कहा, चार हमलावर आरटीए (रेडियो टेलीविजन अफगानिस्तान) की इमारत में आज सुबह घुस गए। दो ने खुद को उड़ा लिया और अन्य दो अब भी संघर्ष कर रहे हैं।’’ उन्होंने पहले कहा था कि वहां तीन हमलावर हैं।