रूस के पड़ोसी देश फिनलैंड और स्वीडन ने व्लादिमीर पुतिन को एक साथ दोहरा झटका दिया है। उत्तर अटलांटिक संधि संगठन के महासचिव जेन्स स्टोल्टनबर्ग ने कहा कि-” फिनलैंड और स्वीडन ने नाटो में शामिल होने के लिए आधिकारिक तौर पर आवेदन दिया है।”
स्वीडन ने रूस विरोधी सैन्य संगठन नाटो में शामिल होने का औपचारिकअनुरोध पर हस्ताक्षर कर दिया है।फिनलैंड अब औपचारिक आवेदन पर हस्ताक्षर कर आने वाले कुछ दिन में स्वीडन के साथ इसे नाटो मुख्यालय में जमा कर सकता है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्टोल्टनबर्ग ने दो नॉर्डिक देशों के राजदूतों से आवेदन प्राप्त करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ”मैं नाटो में शामिल होने के फिनलैंड और स्वीडन के अनुरोध का स्वागत करता हूं। आप हमारे निकटतम साझेदार हैं।”
स्वीडन की सरकार ने भी सोमवार को नाटो में शामिल होने के विचार की घोषणा की थी। नाटो के अधिकतर सदस्य देश जल्द से जल्द दोनों देशों का स्वागत करने को उत्सुक हैं।