Breaking News

भाजपा महिला कार्यकर्ताओं का होली मिलन समारोह संपन्न

जानकीपुरम विस्तार स्थित जनविकास महासभा के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं का हुआ सम्मान

लखनऊ। जानकीपुरम विस्तार (Jankipuram Extension) स्थित जनविकास महासभा (Janvikas Mahasabha) के कार्यालय में भाजपा महिला कार्यकताओं (BJP Women Workers) द्वारा होली मिलन समारोह (Holi Milan Ceremony) का आयोजन किया गया। जिसका आयोजन जनविकास महासभा की प्रदेश संगठन मंत्री एवं भाजपा अवध क्षेत्र आईटी विभाग (BJP Awadh Region IT Department) की पूर्व सदस्य दिव्या शुक्ला (Divya Shukla) एवं जनविकास महासभा की वार्ड अध्यक्ष रेनू सिंह (Renu Singh) एवं भाजपा महिला कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।

मुरादाबाद के नेजा मेले पर संकट, हिंदूवादी संगठन बोले- देशद्रोही की याद में नहीं होगा आयोजन

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय पार्षद दीपक लोधी जानकीपुरम तृतीय वार्ड, ऋषि अवस्थी, डॉ मनीष महर्षि (संघ नगर कार्यवाहक), सीमा मिश्रा (जिला कार्यवाहिका का राष्ट्रीय सेविका समिति), सुमन तिवारी (जिला मंडल उपाध्यक्ष चिनहट), अनीता यादव, दिव्यांशी शुक्ला (महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष उत्तर मंडल 5), हर्षिका जायसवाल, जानकीपुरम थाने से एसआई शिवानी वर्मा, महिला कांस्टेबल गीता, डॉ अर्चना सक्सेना (सृजन फाउंडेशन), इंदू सिंह, लाल मुनी सिंह, कमला रावत, अनीशा शुक्ला, निशा सिंह, गुड़िया रावत, सुनीता वर्मा, इंदु गोस्वामी, निर्मला, पूनम देवी, मंजू शुक्ला, संगीता पाण्डेय, सहित कई भाजपा महिला कार्यकर्ताओ सहित कई सम्मानित महिलाएं मौजूद रही।

सीएम योगी ने कमांड सेंटर का किया निरीक्षण, बोले- जनहित के कार्यों में लापरवाही स्वीकार नहीं

इस अवसर पर सभी महिलाओं को जनविकास महासभा के अध्यक्ष पंकज तिवारी जी द्वारा होलिकोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुये सम्मानित किया गया।

About reporter

Check Also

Lucknow University: प्राणीविज्ञान विभाग द्वारा SERB-SSR गतिविधि के अंतर्गत दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के प्राणीविज्ञान विभाग स्थित क्रोनोबायोलॉजी (Department of Zoology) उत्कृष्टता केंद्र ...