ईरान की राजधानी तेहरान में एक के बाद एक लगातार दो हमले हुए। एके-47 लेकर दाखिल हुए तीन हमलावरों ने पहले यहां की संसद के अंदर फायरिंग की,जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि, दो लोगों के जख्मी होने की सूचना है। इसके साथ ही धार्मिक स्थल खमैनी स्मारक के अंदर भी दहशतगर्दों द्वारा फायरिंग व बम ब्लास्ट किया गया।
Tags Firing in Iran Parliament Firing inside Iran Parliament Iran Parliament
Check Also
यूएस-इस्राइल-रूस-जर्मनी-इटली जैसे देशों ने दिया भारत का साथ; दुनियाभर के नेताओं ने की निंदा
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा दुनिया भर के नेताओं ने की ...