Breaking News

टैक्स क्लीनिक का आज विधिवत हुआ समापन

लखनऊ। भारतीय चार्टर्ड एकाउन्टे्न्स संस्थान की लखनऊ शाखा द्वारा करदाताओं के लिये 13 और 14 जुलाई को दो दिवसीय टैेक्स क्लीनिक का पहली बार आयोजन किया गया था। शाखा सभापति सीए आरएल बाजपेयी ने बताया की टैक्स क्लीनिक कार्यक्रम में इनकम टैक्स विशेषज्ञ आयकर दाताओं को मार्गदर्शन, इन्कम टैक्स रिर्टन के प्रति जागरूकता, आयकर नियम व रिटर्न संबन्धित समस्या पर परामर्श प्रदान किया गया। टैक्स क्लीनिक का आयोजन आईसीएआई भवन, विकास खण्ड, गोमती नगर मे प्रातः 11 बजे से शाम 6 बजे तक किया गया।

👉श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन के बाद पहला मौका होगा जब भक्त बाबा के करीब रुक रहे

टैक्स क्लीनिक का आज विधिवत हुआ समापन

शाखा सभापति सीए आरएल बाजपेयी ने यह भी बताया कि पूरे देश मे आईसीएआई की 168 शाखाओं में टेैक्स क्लीनिक का आयोजन किया गया था। जिसमें निःशुल्क परामर्श आयकर करदाताओं को प्रदान की जा रही है।

👉लखनऊ की बेटी को मिली चंद्रयान-3 की कमान

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सामान्य जनता के बीच कर अुनपालन को बढ़ावा देना, रिटर्न की ई-फाईलिंग में करदाताओं की सहायता करना था। कर विशेषज्ञों सीए विवेक मेहरोत्रा और सीए शरद कुमार श्रीवास्तव ने सामान्य करदाताओं के प्रश्नों का उत्तर दिया। कार्यक्रम के दूसरे दिन भीें सामान्य कर दाताओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया।

टैक्स क्लीनिक का आज विधिवत हुआ समापन

लखनऊ शाखा द्वारा सीए रधुवंश लाल बाजपेयी (सभापति) के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लखनऊ कार्यसमीति के अन्य सदस्य सीए संतोष मिश्रा-उपसभापति, सीए अनुराग पांडे-सचिव, सीए अंशुल अग्रवाल-कोषाध्यक्ष, सीए आशीष कुमार पाठक-सदस्य ने कार्यक्रम में भाग लिया। विभागीय अधिकारियों में अपर आयुक्त आयकर कर अदिता सिंह एवम् आयकर अधिकारी अंकित तिवारी की उपस्थिति मुख्य रूप से रही।

About Samar Saleel

Check Also

26 नवम्बर को रवाना होगी श्रीराम बारात, जनकपुर जायेंगे 500 बाराती

अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्रीराम बारात में देश भर ...