Breaking News

मंदी के दौर में KTM ने अपनी इन दो बाइक्स की कीमतों में किया बड़ा बदलाव, जाने मूल्य

एक तरफ देश ऑटो सेक्टर में मंदी से जूझ रहा है, जिसके चलते कंपनियां अपने वाहनों की कीमतों में कमी कर रही है। वहीं तरफ KTM ने अपनी बाइक की कीमतें बढ़ाकर हलचल मचा दी। जी हाँ, KTM ने KTM duke RC 125 और duke 125 की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है।

KTM ने अपनी RC 125 की कीमत में 1,537 रुपये की बढ़ोतरी की है। वहीं, नेकेड KTM 125 Duke की कीमतों में 1,537 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में अब 125 Duke की कीमत 1,32,500 रुपये और RC 125 की कीमत 1,48,750 रुपये हो गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने डीलर मार्जिन बढ़ाने के लिए कीमतों में इजाफा किया है।

अच्छा रिस्पांस
बता दें, KTM 125 Duke को ग्राहकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। खास बात यह है कि भारत में मौजूद ये KTM की सबसे सस्ती ड्यूक है।

पावर
अगर पावर की बात करें तो दोनों ही बाइक्स में 124.7cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जो 9,250rpm पर 14.5hp की पावर और 8,000rpm पर 12Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों का इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। बता दें, 125cc इंजन होने के बावजूद भी इसकी सेगमेंट में सबसे ज्यादा पावर है और इतना ही नहीं सेगमेंट फर्स्ट इसमें 6 स्पीड ट्रांसमिशन भी मिलता है।

About News Room lko

Check Also

शेयर बाजार में मजबूती; सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा, निफ्टी 22200 के करीब

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में मजबूती दिखी। सुबह 9 ...