- Published by- @MrAnshulGaurav
- Saturday, July 09, 2022
लखनऊ। राष्ट्रपति का चुनाव एक निर्वाचक मण्डल द्वारा होता है. इसमें संसद के दोनों सदनों और राज्य विधानसभा के निर्वाचित सदस्य शामिल होते हैं.आमजन की इसमें कोई भूमिका नहीं होती है. फिर भी इस पद हेतु राजग उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू के प्रति आमजन का समर्थन दिखाई दे रहा है. उनके लखनऊ आगमन पर लोगों ने उत्साह प्रदर्शित किया. लोक कलाकारों ने परम्परागत ढंग से उनका स्वागत अभिनन्दन किया.
प्रदेश सरकार में मंत्री असीम अरुण भी अपनी प्रसन्नता रोक नहीं सके. उन्होंने भी लोक कलाकारों के साथ ढोल बजाया. एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य,बृजेश पाठक, अपना दल (एस) के नेता आशीष पटेल, निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने उनका स्वागत किया.
इसके अलावा अनुसूचित जनजाति की महिलाओं सहित समाज के विभिन्न वर्गो, समाजिक संगठनों के लोगो न द्रोपदी मुर्मू का भव्य स्वागत व अभिनंदन किया। ढोल नगाड़ो के साथ लोक कलाकारों ने उत्तर प्रदेश के सभी अंचलो की लोककलाओं व लोक संगीत से उनका अभिनंदन किया।
रिपोर्ट-डॉ दिलीप अग्निहोत्री