Breaking News

खुन खुनजी गर्ल्स पीजी कॉलेज में नव प्रवेशित छात्राओं का हुआ जोरदार स्वागत, मानसी कश्यप बनी मिस खुन खुनजी 

लखनऊ। आज खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज में नव प्रवेशित छात्राओं (बीए, एमए, बीएड और बकॉम) के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन के द्वारा महाविद्यालय के लिए मिस खुन खुन जी 2023 का चुनाव किया गया। जिसके लिए कई चरण की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

खुन खुनजी गर्ल्स पीजी कॉलेज में नव प्रवेशित छात्राओं का हुआ जोरदार स्वागत, मानसी कश्यप बनी मिस खुन खुनजी 

इस प्रतियोगिता में मानसी कश्यप (एमए) ने मिस खुन खुन जी का खिताब अपने नाम किया। प्रथम एवम द्वितीय रनर अप का खिताब क्रमशः कोमल जैन (बीए) एवम तनु पांडे (बीए) ने जीता। इस आयोजन में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियां दी।

👉नवयुग में वाल्मिकी जयंती के अवसर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन

खुन खुनजी गर्ल्स पीजी कॉलेज में नवप्रवेशित छात्राओं का हुआ जोरदार स्वागत, मानसी कश्यप बनीं मिस खुन खुनजी

इसके साथ ही आज महाविद्यालय की नव निर्वाचित छात्रा परिषद के सदस्यों को मुख्य अथिति सुधीर चौहान, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा द्वारा शपथ ग्रहण कराई गई।

👉लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति की परपोती ने परिसर का दौरा किया

छात्रा परिषद के समस्त सदस्यों ने छात्राओं के बौद्धिक, शैक्षणिक तथा सांस्कृतिक विकास में सहयोग देते हुए अपने सभी दायित्वों का निर्वहन, गंभीरतापूर्वक एवम ईमानदारी से करने की शपथ ली।

खुन खुनजी गर्ल्स पीजी कॉलेज में नवप्रवेशित छात्राओं का हुआ जोरदार स्वागत, मानसी कश्यप बनीं मिस खुन खुनजी

सुधीर चौहान द्वारा समस्त नवनिर्वाचित सदस्यों को अग्रिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गई। समारोह में विशेष अतिथि के रुप में लुआक्टा अध्यक्ष प्रोफेसर मनोज पांडेय, कोलकाता कल्याणार्थ सोसाइटी के पूर्णेंदु और पीयूष, इंडियन बैंक की मैनेजर साधना डूबे ने भी छात्राओं को पुरस्कृत किया।

खुन खुनजी गर्ल्स पीजी कॉलेज में नवप्रवेशित छात्राओं का हुआ जोरदार स्वागत, मानसी कश्यप बनीं मिस खुन खुनजी

जेएन पीजी कॉलेज के डॉ तिरमल सिंह, इलाहाबाद बैंक की मैनेजर नेहा, बीएसएन इन्फोटक की सुनिधि चौहान आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की समस्त शिक्षिकाओ ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्यो प्रो अंशु केडिया द्वारा सभी को हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...