Breaking News

17 वर्ष में पहली बार चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में नॉकआउट की रेस से बाहर हुई ये टीम

पांच बार का यूरोपीय चैंपियन बार्सिलोना 17 वर्ष में पहली बार चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के नॉकआउट में नहीं पहुंच पाई है।

बार्सिलोना को ग्रुप ई के अपने अंतिम मुकाबले में बायर्न म्यूनिख के हाथों एकतरफा मुकाबले में 0-3 से हार झेलनी पड़ी। इस हार के साथ ही उसका बीते निरंतर 17 सालों से नॉकआउट में पहुंचने का अभियान भी रुक गया है।

जिसके पूर्व बार्सिलोना 2004 में अंतिम-16 में अपना स्थान नहीं पंहुचा पाई। दिग्गज लियोनल मेसी के क्लब का साथ छोड़ने के उपरांत से बार्सिलोना अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहा है। टीम ला लिगा में टीम 15 मैचों में सिर्फ 6 जीत से सातवें स्थान पर है।

बायर्न म्यूनिख ने तीनों गोल 28 मिनट के अंदर दागे। उसके लिए थॉमस मूलर (34वें मिनट), लेरॉय साने (43वें मिनट) और जमाल मुसियाला (62वें मिनट) ने गोल दागे। म्यूनिख की यह निरंतर छठी जीत है।

यंग ब्यॉज ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया। मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए मेसन ग्रीनवुड (9वें मिनट) और यंग ब्यॉज फैबियन रिएडर (42वें मिनट) ने एक-एक गोल दाग दिया।

 

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...