Breaking News

पुलिस शोक सम्मान के साथ पूर्व एडीजी का अंतिम संस्कार

लखनऊ। पुलिस शोक सम्मान के साथ आज पूर्व अपर पुलिस महानिदेशक स्व राम आसरे का अंतिम संस्कार किया गया। वह बयासी वर्ष के थे। उनके बड़े पुत्र तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक सुनील कुमार ने मुखाग्नि दी।

1960 बैच के आपीएस स्व राम आसरे लखनऊ में आईजी जोन व आईजी रेवले भी रहे थे। यहीं पर उन्होंने अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा व अभिसूचना पद से अवकाश ग्रहण किया था।

लखनऊ के विशाल खण्ड 2 गोमतीनगर स्थित आवास पर गत दिवस हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया था।

About Samar Saleel

Check Also

पति की मौत के सदमे में पत्नी ने तोड़ा दम, दो चिताएं एक साथ देख गांव वालों की आंख हुई नम

अम्बेडकरनगर (जय प्रकाश सिंह)। अम्बेडकरनगर (Ambedkarnagar) जनपद के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र (Rajesultanpur Police Station area) ...