फिरोजाबाद। पूर्व नगरपालिकाध्यक्ष रहे Rakesh Diwakar राकेश दिवाकर के खिलाफ 2014 में लगे करोड़ो के घपले को लेकर मुकदमा दर्ज़ कराया था। जिसके आरोप में इन्हे दोषी पाते हुए फैसला सुनाया गया है।
Rakesh Diwakar : अपर जिला जज जय सिंह पुण्डीर के कोर्ट में सुनाया गया फैसला
नगर पालिका 2014 के पालिकाध्यक्ष रहे Rakesh Diwakar राकेश दिवाकर के खिलाफ तत्कालीन डीएम रहे विजय किरन आनंद ने करोड़ो के घपले को लेकर मुकदमा दर्ज़ कराया था। उस समय ट्रेजरी ऑफिसर रहे पुष्पराज ने जाँच की थी और राकेश दिवाकर को दोषी पाया गया था। इस मामले में एक कर्मचारी की नौकरी लगी थी तथा फर्जीवाड़ा करके सौ कर्मचारियों के रूपये निकाले गये थे।
आज इस मामले को लेकर जनपद न्यायालय प्रांगण में अपर जिलाजज जय सिंह पुण्डीर के कोर्ट नंबर चार में दोषी पाया गया। सपा के पूर्व पालिकाध्यक्ष राकेश दिवाकर के खिलाफ 420, 409, 13(1) भ्रष्टाचार अधिनियम में कार्यवाही होना बताया गया है। वहीं मामले की पुष्टि के लिये पूर्व पालिकाध्यक्ष राकेश दिवाकर के पुत्र ज्योतिश दिवाकर से बात की गयी, उनके अनुसार उनके पिता ने 2014 में लगे आरोपों के मामले को लेकर सरेंडर किया है जिस पर उन्हें जेल भेजा गया है।
ये भी पढ़ें – Mahoba Police : त्योहारों के चलते लगातार की जारी पैदल गश्त
![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2018/03/Bablu-farrukhabad-232x300-3-232x300.jpg)