Breaking News

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी इवाना ट्रंप का हुआ निधन, Truth Social पर ट्रंप ने दी सूचना

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पूर्व पत्नी इवाना ट्रंप का निधन हो गया वे 73 वर्ष की थीं.पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी।

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रुथ सोशल  पर पोस्ट किया, “मुझे उन सभी लोगों को यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है जो इवाना ट्रंप से प्यार करते थे, जिनमें से कई हैं, कि इवाना ट्रंप का न्यूयार्क शहर में उनके घर पर निधन हो गया है।”

आगे उन्होंने कहा “वह एक अद्भुत और सुंदर महिला थीं, जिन्होंने एक महान और प्रेरणादायक जीवन व्यतीत किया। इवाना ट्रंप के तीनों बच्चे, डोनाल्ड जूनियर, इवांका और एरिक पर उन्हें गर्व था। हमें भी इवाना ट्रंप पर गर्व है। रेस्ट इन पीस, इवाना!”

इवाना ट्रंप डोनाल्ड जूनियर, इवांका एरिक ट्रंप की मां हैं. एरिक ट्रंप ने मां की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि हमारी मां एक अविश्वसनीय महिला थीं, बिजनेस में एक खास हैसियत रखती थीं.1992 में इवाना ने ट्रंप से तलाक के बाद दो शादी कीं.1995 में सबसे पहले इतालवी व्यवसायी रिकॉर्डो माज़ुचेली, जिनसे उन्होंने दो साल बाद नाता तोड़ लिया.

About News Room lko

Check Also

हमास ने इस्राइल की चार महिला सैनिकों को रिहा किया, इस्राइल छोड़ेगा 200 फलस्तीनी कैदी

हमास ने चार महिला इस्राइली सैनिकों को रेड क्रॉस को सौंप दिया है। इससे पहले ...