• छात्र-छात्राओं के समक्ष प्रदर्शित किया जाएगा गोरखपुर जंक्शन स्टेशन का नया माडल
गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन का स्थापना दिवस समारोह 15 जनवरी को पूरे हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया जायेगा। यह समारोह गोरखपुर जंक्शन स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 पर स्थित एसी लाउन्ज में प्रातः 10.00 बजे से आयोजित किया गया है।
इस अवसर पर यात्रियों एवं स्कूली बच्चों के लिये गोरखपुर स्टेशन के ऐतिहासिक विरासत एवं विकास पर आधारित लघु फिल्म प्रदर्शित की जायेगी एवं इससे जुड़ी फोटो प्रदर्शनी लगायी जायेगी।
👉मंडल रेल प्रबंधक ने किया गाड़ी संख्या 12230 डाउन लखनऊ मेल का औचक निरीक्षण
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि
गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला द्वारा केक काटकर गोरखपुर स्टेशन का स्थापना दिवस मनाया जायेगा। इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे, मुख्यालय एवं लखनऊ मंडल के वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा। छात्र-छात्राओं को गोरखपुर रेलवे स्टेशन का नया माडल भी दिखाया जायेगा। स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों एवं फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से लोग गोरखपुर रेलवे स्टेशन के इतिहास, उत्तरोत्तर विकास एवं भविष्य में किये जाने वाले बदलाव की योजनाओं के बारे में जान और समझ पायेंगे।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी