फिरोजाबाद। थाना उत्तर पुलिस टीम ने धोखाधड़ी कर एटीएम से पैसे निकालने वाले गैंग को महिला सहित चार अभियुक्तों को लूट की योजना बनाते हुये गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में एसपी सिटी कार्यालय पर हुई प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सिटी मुकेश चन्द्र मिश्रा ने वार्ता कर खुलासा किया।
उन्होंने बताया कि थाना उत्तर क्षेत्र पुराना अर्द्धनिर्मित खण्डहर मकान शनिदेव मन्दिर के पास से चारों को गिरफ्तार किया गया। जिनके नाम रोहित उर्फ आदित्य प्रताप सिंह पुत्र भूपेंद्र सिंह निवासी सुनावई थाना नारखी, हरदौल सिंह उर्फ हरवीर
सिंह पुत्र स्व. सुनहरीलाल निवासी सुनावाई थाना नारखी, शिवम उपाध्याय पुत्र हरिमोहन उपाध्याय उर्फ रामहरी निवासी सुनावाई थाना नारखी, अभियुक्ता निर्देश उर्फ नीशू पत्नी रोहताश निवासी दौसा, राजस्थान, पुत्री पूरन सिंह कुशवाह निवासी फतेहपुरा थाना खैरगढ़ बताये।
बरामद माल में सेंट्रो गाड़ी, तीन तमंचा 315 बोर, सात कारतूस 315 बोर, जामातलाशी में 6200 रूपये नगद व निशानदेही पर चोरी किये गये रूपयों में से 16300 रूपये व एक एटीएम कार्ड बैंक आफ बड़ौदा बरामद किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भारतीय थाना उत्तर, उपनिरीक्षक कृपाल सिंह थाना उत्तर, उनि महेंद्र सिंह थाना उत्तर, उनि जय सिंह थाना उत्तर, मउनि अल्बीना पठान थाना उत्तर, हेडकांस्टेबल नेत्रपाल, कांस्टेबल मोहनश्याम, कांस्टेबल आलोक कुमार थाना उत्तर आदि शामिल थे।
रिपोर्ट-मयंक शर्मा