Breaking News

अलग-अलग घटनाओं में चार की मौत

रायबरेली-लालगंज । रविवार को सुबह 6 बजे से 10 बजे तक हुई अलग अलग तीन घटनाओं में चार लोगो की मौत हो गई । हुई इस घटनाओं से दिनभर लालगंज का सी.एच.सी चीखों से गूंजता रहा। सुबह से सी.एच.सी में एक एक करके शव आते रहे और एक एक कर महज चार घंटे मे आए उन चार शवो को देख पुलिस प्रसाशन का पसीने छूट गया। आज कस्बे की पुलिस की दोनो गाडियां घायलो एवं शवो को लाने मे लगी रहीं ।
सबसे पहली घटना सुबह छ: बजे एस.जे.एस पब्लिक स्कूल के पास हुई । जिसमें तांगा चालक दयाशंकर (55) निवासी मुबारक पुर की मौत हो गई । यह घटना उस समय घटी जब तांगा चालक दयाशंकर परिवार को रेलवे स्टेशन लालगंज मे छोड कर वापस अपने घर जा रहे थे । और जैसे ही वह एस.जे.एस पब्लिक स्कूल के पहुचते हैं कि कानपुर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार पिकप की टक्कर से दयाशंकर गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिससे उन्हे अनान-फनान सी.एच.सी लालगंज पहुँचाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया ।
वही दूसरी घटना लगभग साढे आठ बजे हुई जिसमे रामस्वरूप रैदास (65) निवासी आचार्य नगर सुदनखेडा लालगंज को पंखे द्वारा करंट लगने से हालत बिगड़ गई जिसमे उन्हे भी आनन फानन परिजनो ने सी.एच.सी लालगंज पहुँचाया जहां डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया ।
और तीसरी घटना नौ बजे गांधी चैराहा के पास घटी जिसमें एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी । जिसमे रामभजन (28) निवासी बाला हरचन्दपुर व लकी 2 वर्ष पुत्र श्यामलाल निवासी ठकुराइन खेडा हरचंदपुर रायबरेली की मौके पर मौत हो गयी । तथा मृतक लकी के पिता श्यामलाल 28 वर्ष पुत्र दयाराम को गंभीर हालत में सी.एच.सी लालगंज पहुंचाया गया जहां इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हे जिला अस्पताल रेफर कर दिया  कोतवाली पुलिस ने चारो शवों का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए रायबरेली भेज दिया गया।

रिपोर्ट: गब्बर सिंह

About Samar Saleel

Check Also

कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने किया मालदीव के राष्ट्रपति का स्वागत

आगरा/लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रतिनिधि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र ...