Breaking News

गोरखपुर : भाई का इलाज कराकर मुंबई से लौटा युवक जांच में निकला पॉजिटिव

गोरखपुर। जिले में कोरोना संक्रमण का चौथा मामला प्रकाश में आया है। ग्राम भरवल, बेलीपार में क्वॉरेंटाइन किए गए युवक कोरोना पाजेटिव पाया गया। मिली जानकारी के अनुसार बीती 7 मई को मुंबई से इलाज कराकर लौटे युवक को उसके दो भाइयों के साथ गांव में ही क्वॉरेंटाइन किया गया था। जहां उनके नमूने लेकर जांच के लिए भेजा गया था। शनिवार को उनमें से एक विमलेश (काल्पनिक नाम) के पॉजिटिव होने की खबर आयी।

इस संबंध में कोविड-19 के प्रभारी सीओ क्राइम प्रवीण सिंह ने बताया कि विमलेश के साथ आए हुए सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था, इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार को भी इसकी सूचना दे दी गई है। साथ ही जिस एंबुलेंस से यह लोग आए थे उसके चालक परिचालक से भी सम्पर्क कर लिया गया है। पुलिस कोरोना पॉजिटिव निकले युवक के संपर्क में आए लोगों को पहले ही ट्रेस कर चुकी है।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...