लखनऊ। भारी बारिश Heavy Rain के चलते देश में कई राज्यों में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग एक तरफ जहाँ अपना घर छोड़ कर पलायन करने पर मजबूर है तो वहीँ भारी बारिश के चलते कई लोगों की मौत भी हो गयी है। ताज़ा जानकारी के मुताबिक अभी तक उत्तर प्रदेश में तकरीबन 40 लोगों की मौत हो चुकी है। एमईटी (MET) डिपार्टमेंट ने अब भी कुछ राज्यों में बारिश का कहर जारी रहने की उम्मीद है।
Heavy Rain के कहर से..
भारी बारिश के कारण प्रदेश में हुई जनहानि को लेकर मुख्यमंत्री ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को राहत और बचाव में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि प्रभावित क्षेत्रों के जिला मजिस्ट्रेटों द्वारा बारिश से प्रभावित लोगों की हर संभव मदद की जाए। घर गिरने के मामलों में नियमों के तहत तुरंत मौद्रिक सहायता प्रदान करने की बात कही है। साथ ही सीएम योगी ने घायलों को उचित उपचार सुनिश्चित करने की दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देश जारी किए हैं।
- बता दें राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की तरफ से जारी आंकड़ों में शुक्रवार तक 33 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है।