Breaking News

गैस लीकेज से लगी दुकान में आग, लाखों का नुकसान

गोरखपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्री चौक के पास स्थित न्यू हितकारी भोजनालय में गैस सिलेंडर में लीकेज होने से आग लग गई। जिससे दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग इतनी भीषण थी कि जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचती दुकान का सारा सामान जलकर राख हो चुका था।

चौराहे पर ही डायल 112 नंबर की गाड़ी खड़ी थी, उसने ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी होने पर नगर निगम चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार राय भी मौके पर पहुंचे। दुकान के मालिक अर्जुन यादव ने बताया कि अभी जल्दी ही दुकान को वेल फर्नीचर के साथ तैयार किया गया था।

सुबह कारीगर दुकान साफ सुथरा करके चाय बना रहा था इसी दौरान गैस पाइप में लीकेज होने से आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे सारा सामान जलकर राख हो गया। दुकान मालिक ने बताया कि
इस अग्निकांड की घटना में उसे लगभग दो लाख का नुकसान हुआ है।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

मिड-कैरियर प्रशिक्षण पर आए IFS अधिकारियों ने यूपी कौशल विकास प्रयासों की ली जानकारी

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता प्रमुख सचिव डॉ ...