Breaking News

Gautam Gambhir फिर होंगे टीम से बाहर, जाने वजह…

Gautam Gambhir पर फिर टीम से बाहर निकाले जाने के संकट के बादल मंडराने लगे हैं। दरअसल यह कदम उनके खराब प्रदर्शन के चलते लिया जा सकता है। दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स की कप्‍तानी से वह इस्‍तीफा दे चुके हैं। पिछले दिनों उनके नेतृत्‍व में दिल्‍ली ने इस सीजन में छह मैच खेले गये। जिसमें से 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

Gautam Gambhir, का स्‍ट्राइक रेट बन सकता है निकलने की वजह

इस सीजन में गंभीर छह मैचों में केवल 85 रन बना पाए हैं। इसके ​साथ उन्होंने केवल पांजाब के खिलाफ एक अर्धशतक(55) लगाया है। वहीं अन्य मैचों में गंभीर 15 रन से ज्यादा नहीं बना पाये हैं। गंभीर इस सीजन में केवल 96.59 की स्‍ट्राइक रेट से रन बना पाए हैं। ये आठ कप्‍तानों में सबसे बेकार स्‍ट्राइक रेट है। जिसमें महेंद्र सिंह धोनी सबसे आगे हैं। वे 151 से ज्‍यादा की स्‍ट्राइक से रन बना रहे हैं।

गंभीर को मेंटॉर की भूमिका में रखने का विचार

इस सीजन में दिल्‍ली ने गंभीर को 2.80 करोड़ रुपये में खरीदा था। टीम के सीईओ हेमंत दुआ ने बताया था कि गंभीर टीम के मेंटॉर-खिलाड़ी की भूमिका में रहेंगे. इसका मतलब यह हो सकता है कि गंभीर बाकी के सभी मैचों में शायद ही खेल पाएं।

About Samar Saleel

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...