- Published by- @MrAnshulGaurav
- Friday, July 08, 2022
लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे महाप्रबन्धक अशोक कुमार मिश्र ने आज मंडल रेल प्रबन्धक डॉ मोनिका अग्निहोत्री व मण्डल के शाखाधिकारियों के साथ गोरखपुर-ऐशबाग जं0 रेल खण्ड के मध्य विन्डों ट्रेलिंग निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान स्टेशन भवन, समपार फाटकों, पुलों, स्टेशन यार्ड, सिग्नल पॉइंट्स, समपार, कर्वाे तथा विद्युतकर्षण लाइन फिटिंग्स इत्यादि को देखा।
निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक ने अधिकारियों को नियमित रूप से स्टेशनों, समपारों एवं गाड़ियों के निरीक्षण पर बल दिया तथा निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा के सभी पहलुओं की गहनता से जांच करने एवं पायी जाने वाली कमियों को दूर कराने का निर्देश दिया। महाप्रबन्धक द्वारा बक्शी का तालाब स्टेशन पर आटो हैण्डलिंग सुविधा के अन्तर्गत हो रहे निमार्ण कार्यों का निरीक्षण किया गया।
बक्शी का तालाब स्टेशन को आटोमोबाइल टर्मिनल के रूप मे विकसित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 100 x 80 वर्ग मीटर का रेल ऑटो हब(Stacking Yard) का निर्माण किया गया है, जिसमे एन.एम.जी वैगन से अनलोड किए गए वाहनों को डिलिवरी से पूर्व रखा जा सकेगा।
आटोमोबाइल टर्मिनल के विकास के क्रम में, आरवीएनएल द्वारा निर्मित की जा रही अप्रोच रोड का निर्माण कार्य शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। श्री मिश्र ने बक्शी का तालाब स्टेशन पर व्यापारियों एवं उद्योग समूहों से बेहतर तालमेल स्थापित कर अधिकाधिक माल लदान एवं रेल परिवहन सुविधा बढ़ाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन), अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा), वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (समन्वय), वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/सा0, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/तृतीय, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी एवं आर.वी.एन.एल के अधिकारीगण तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट – दया शंकर चौधरी