लखनऊ। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने आज मुख्यालय के अन्य अधिकारियों के साथ उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के वाराणसी जंक्शन स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया।
👉राम भक्तों में रामलला के दर्शन के लिए गजब का उत्साह है: जनरल वीके सिंह
अपने आज के इस कार्यक्रम के तहत महाप्रबंधक ने मण्डल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा एवं मण्डल के अन्य अधिकारियों के साथ वाराणसी जंक्शन स्टेशन पर वर्तमान समय में प्रगतिशील विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
उन्होंने प्लेटफॉर्म संख्या 1 से लेकर 5 तक का निरीक्षण किया तथा प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर चल रहे कार्यों को गहनता से परखा। उन्होंने डिसमेंटल किए जाने वाले फुट ओवर ब्रिज के कार्य का अवलोकन करते हुए इस संबंध में विधिवत जानकारी प्राप्त की तथा स्टेशन परिसर का निरीक्षण भी किया।
👉वाराणसी नगर में रेल संबंधी स्थायी समिति ने आयोजित किया अध्ययन कार्यक्रम
महाप्रबंधक ने स्टेशन पर चल रहे सभी विकास कार्यों को निर्धारित समय पर उच्च गुणवत्ता के साथ सम्पन्न करने पर बल देते हुए इस संबंध में अपने सुझाव एवं आवश्यक निर्देश पारित किए।
वापसी में महाप्रबंधक ने वाराणसी-जफराबाद-अयोध्या-लखनऊ रेलखंड की विंडो ट्रेलिंग करते हुए ट्रैक की संरक्षा का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण कार्यक्रम में अनेक विभागों के विभागाध्यक्ष, शाखाध्यक्ष सहित अन्य रेलकर्मी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी