• रेल कर्मचारियों के हित सम्बन्धी विषय पर हुई गहन मंत्रणा
लखनऊ। रेल संबंधी स्थायी संसदीय समिति का आज 28 फरवरी 2024 को अपने अध्ययन कार्यक्रम के अंतर्गत वाराणसी नगर में आगमन हुआ।
👉‘स्थायी व संविदा कर्मियों में मातृत्व अवकाश को लेकर भेदभाव स्वीकार्य नहीं’, हाईकोर्ट ने यह कहा
राधा मोहन सिंह की अध्यक्षता में समिति अपने इस कार्यक्रम के अंतर्गत रेल कर्मचारियों के हित सम्बन्धी विषय पर आयोजित संयुक्त सभा मे महाप्रबंधक उत्तर रेलवे शोभन चौधुरी, महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर तथा दोनों क्षेत्रीय रेलवे के मुख्यालयों तथा मंडलों से आए अन्य अधिकारियों के साथ इस विषय पर गहन मंत्रणा की।
इस बैठक में महाप्रबंधक उत्तर रेलवे शोभन चौधुरी ने समिति के सदस्यों को रेल कर्मचारियों के हित सम्बन्धी उपायों एवं नीतियों के बारे मे जानकारी प्रदान की तथा समिति द्वारा इस विषय में अपने सुझाव दिए गए। इस सभा के प्रारंभ में समिति के पधारे समस्त सदस्यों का स्वागत किया गया।
👉मनी लॉन्ड्रिंग में गिरफ्तार सेंथिल बालाजी को हाईकोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज
सभा में चेयरमैन द्वारा रेल कर्मचारियों के हितों का उल्लेख करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। सभा के अंत में सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस बैठक में समिति के अध्यक्ष सहित अन्य सदस्यगणों में कौशलेन्द्र कुमार, मुकेश राजपूत, रमेश चंद्र कौशिक, नरहरी अमीन, खिरू महतो एवं डॉ प्रशांत नंदा सम्मिलित हुए।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी