Breaking News

प्रमुख सचिव एम देवराज ने आवर्डिंग बॉडी (ड्यूल) के लिए एमओयू पर किए हस्ताक्षर

• एमओयू से कौशल विकास मिशन को नये पाठ्यक्रम तैयार करने, स्वयं असेसमेंट, सर्टिफिकेशन और उपाधि को प्रदान करने का प्राधिकार हुआ प्राप्त

• कौशल विकास मिशन आवर्डिंग बॉडी (ड्यूल) बनी राज्य की पहली संस्था

लखनऊ। राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद, नई दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के मध्य आवर्डिंग बॉडी (ड्यूल) हेतु एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। इससे उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन को नये पाठ्यक्रम तैयार करने, स्वयं असेसमेंट, सर्टिफिकेशन और उपाधि को प्रदान करने का प्राधिकार प्रदेश में प्राप्त हो गया है।

प्रमुख सचिव एम देवराज ने आवर्डिंग बॉडी (ड्यूल) हेतु एमओयू पर किए हस्ताक्षर

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन राज्य की पहली संस्था है जो आवर्डिंग बॉडी (ड्यूल) बनी है। इसका लाभ उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को प्राप्त होगा।

👉केन्याई प्रेसीडेंट का राष्ट्रपति भवन में स्वागत, कृषि क्षेत्र के आधुनिकीकरण में केन्या की मदद करेगा भारत

एमओयू के समय उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग एम. देवराज द्वारा हस्ताक्षर किये गए हैं।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

हरदोई के सड़क घोटाले में आज सस्पेंड हो सकते हैं 7 अफसर, योगी सरकार कर सकती है सख्त फैसला

लखनऊ। हरदोई के करोड़ों रुपये के सड़क घोटाले में पीडब्ल्यूडी के सात अभियंता दोषी मिले ...