Breaking News

पूर्वोत्तर रेलवे: प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक पद पर मनोज कुमार सिन्हा ने कार्यभार ग्रहण किया

गोरखपुर। मनोज कुमार सिन्हा ने पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक का पदभार ग्रहण कर लिया। इसके पूर्व, वे भारतीय रेल परिवहन प्रबन्धन संस्थान, लखनऊ में अपर महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे।

👉महाप्रबंधक ने उत्‍तर रेलवे की कार्य प्रगति की समीक्षा की

पूर्वोत्तर रेलवे: प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक पद पर
मनोज कुमार सिन्हा ने कार्यभार ग्रहण कियाआईआईटी, बीएचयू से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक एवं एमबीए की उपाधि प्राप्त करने के उपरान्त श्री सिन्हा भारतीय रेल यातायात सेवा के 1989 बैच के माध्यम से रेल सेवा में आये। उनकी पहली नियुक्ति पूर्वाेत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल में सहायक वाणिज्य प्रबन्धक के रूप में हुई। इसके पश्चात श्री सिन्हा ने सोनपुर, समस्तीपुर एवं लखनऊ मण्डल में कार्य किया। श्री सिन्हा ने पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय, गोरखपुर में वरिष्ठ वाणिज्य प्रबन्धक एवं अधीक्षक, गोरखपुर क्षेत्र के रूप में भी कार्य किया। वे पूर्वाेत्तर रेलवे तथा उत्तर मध्य रेलवे में परिचालन एवं वाणिज्य विभाग के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों जैसे- वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक एवं उप मुख्य यातायात प्रबन्धक आदि पदों पर कार्य कर चुके हैं।

👉अमेरिका के डिप्टी एनएसए का “भारत” दौरा

श्री सिन्हा आईआरसीटीसी में मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक तथा आरडीएसओ, लखनऊ में निदेशक व कार्यकारी निदेशक यातायात और मनोतकनीकी निदेशालय के दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं। उनको रेल प्रबन्धन एवं प्रशासन का गहन अनुभव प्राप्त है। वे रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों में समान रूप से लोकप्रिय हैं।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

खतरे के निशान को कभी भी पार कर सकती हैं गंगा और यमुना, जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

प्रयागराज:  गंगा और यमुना का जलस्तर शुक्रवार से अचानक बढ़ना शुरू हुआ तो शनिवार तक ...